Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए केंद्र ने संभाला मोर्चा

दिल्ली में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए केंद्र ने संभाला मोर्चा

बबीता चौरसिया

नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी वीकली रिपोर्ट के अनुसार, तीनों निगमों में अब तक डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। तो वहीं दिल्ली में डेंगू के 1537 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू के मरीजों में से बढ़ोतरी होने के बाद हालात गंभीर होते जा रहें हैं। जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मोर्चा संभाल लिया है। दिल्ली में बढ़ते डेंगू के मामलों की निगरानी के लिए एक एक्सपर्ट टीम का गठन करेगी।

ये भी पढ़ें – बिन पटाखें कैसी होगी इस साल की दिवाली

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में देशभर में डेंगू की स्थिति पर राजधानी में चल रही समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि “स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और दिल्ली में वेक्टर जनित बीमारी के लिए गति परीक्षण भी किया जाएगा। तो साथ एक्सपर्ट टीम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर विस्तृत योजना बनाएगी, और जरूरी स्पीड टेस्टिंग भी की जाएगी।”

बता दें कि केंद्र ने दिल्ली सरकार से डेंगू  NS1  एलिसा परीक्षण किट ( NS1 ELISA Testing Kits ) खरीदने के आदेश भी दिए। जिससे दिल्ली में डेंगू टेस्ट को बढ़ाया जा सके। डेंगू के मामलों में तेजी के साथ हो वृद्धि के बीच राजधानी दिल्ली में निजी अस्पताल या तो बेड की संख्या बढ़ा रहे हैं या डेंगू के रोगियों को एडजस्ट करने के लिए प्लान सर्जरी को रद्द कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments