Monday, November 11, 2024
spot_img
Homeसमाजछठ पर्व पर जारी है राजनीतिक जंग

छठ पर्व पर जारी है राजनीतिक जंग

बबीता चौरसिया

नई दिल्ली। चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत कल से हो चुकी है। जिसको लेकर पूरे देश में जगह-जगह पर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। फिर चाहे वे नदी के घाट हो या फिर बाजार लोगों का उत्साह उंमग साफ देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें – रोहिणी के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग में तीन मंजिला इमारत जलकर हुई खाक

आस्था के इस त्योहार पर यमुना नदी के झाग वाले पानी की तस्वीरों के आने से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। जिसके बाद से आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि केजरीवाल सरकार छठ मनाने में खलल डाल रही है।

तो वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सफाई देते हुए कहा, कि “सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से छठ मनाने का इंतेजाम किया है। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि 2015 तक दिल्ली में 80 से 90 घाट ही बनाए जाते थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन करा रही है। इस समय दिल्ली में 800 घाटों को तैयार किया गया है, जहां पर श्रद्धालु छठ का महापर्व धूमधाम से मना सकते है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments