बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। सोमवार को दक्षिणी निगम ने पश्चिमी दिल्ली में जरूरतमंदों के लिए बुक बैंक खोले है। दिल्ली में निगम ने कुल तीन बुक बैंक खोले हैं, जहां पर लोग आकर अपनी अतिरिक्त किताबें जरूरतमंदों के लिए रख सकते हैं। जिन लोगों को किताबों की जरूरत है, वह लोग यहां से इन किताबों को लेकर पढ़ सकते हैं। दिल्ली में इस तरह का यह पहला प्रयोग है। निगम ने कहा है, कि “यह प्रयोग सफल रहा तो इस तरह के और बुक बैंक दिल्ली के अन्य जगहों पर भी खोले जा सकते है।”
ये भी पढ़ें – इस दिवाली दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट करें नेचुरल स्वीट्स
जनकपुरी के पंडित विष्णु दत्त मार्ग पर खुला यह बुक बैंक पहला है। दूसरा बुक बैंक जनकपुरी स्थित साईं बाबा मंदिर मार्ग पर खोला गया है। तो वहीं तीसरा बुक बैंक सुभाष नगर के राजौरी अपार्टमेंट में खोला गया है। सोमवार को खुले इन तीनों बुक बैंकों के उद्घाटन के समय पश्चिमी क्षेत्र वार्ड समिति की उपाध्यक्ष किरण चोपड़ा, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा, सुप्रिमटेंड इंजीनियर राजीव कुमार जैन और निगम के दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहें।
उद्घाटन समारोह में राजीव कुमार जैन ने कहा, “ दक्षिणी दिल्ली की यह कोशिश रहेगी कि वह अपनी इस पहल से जरूरतमंद लोगों को किताबें दिला सके। तीनों ही बुक बैंकों पर सोमवार को कुछ किताबें रखी गई हैं। उम्मीद है कि दिल्ली के नागरिक दक्षिणी निगम की इस बेहतर मुहिम में अपना सहयोग देगें।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं