बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। शालीमार बाग इलाके में महिला शिक्षक ने बहादुरी दिखाते हुए, एक झपटमार को दबोच लिया। महिला की इस बहादुरी के लिए पुलिस उन्हें सम्मानित भी करेगी। हालांकि, आरोपी व्यक्ति का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें – पुलिस से मुठभेड़ के बाद राजेश बवाना गैंग के बदमाश हुए गिरफ्तार/
जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय नेहा अग्रवाल अपने परिवार के साथ शालीमार बाग स्थित बीपी ब्लाक में रहती हैं। वह सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। रोज की तरह वह बुधवार को स्कूल से जब घर लौट रही थीं, तभी शालीमार बाग क्लब रोड पर दो स्कूटी सवार झपटमार उनका बैग छीनने की कोशिश करने लगे। लेकिन नेहा ने बैंग को मजबूती से पकड़े रखा और तेजी से अपनी ओर खींच लिया। वह खुद भी गिर गई, लेकिन बैग नहीं छोड़ा। जिससे स्कूटी सवार नीचे गिर गए।
इस बीच नेहा ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आ गए और झपटमार को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने जिस लड़के को पकड़ा वह नाबालिग निकला है। वह वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में रहता है। बदमाशों के पास से जो स्कूटी मिली है, वह चोरी की है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर आगे की कार्यवाही कर रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं