बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने महिला का गला दबाने के साथ उसे इलेक्ट्रिक शॉक देकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी नौकरी और घर से निकाले जाने की वजह से मृत महिला से नाराज था। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया था। आरोपी ड्राइवर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म मान लिया है।
सोमवार को पुलिस को वारदात की जानकारी मिली कि बुराड़ी इलाके में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का पहले गला दबाया गया और फिर उसे इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया गया।
ये भी पढ़ें – स्वरूप नगर में हाथापाई के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत
पुलिस को आरोपी ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर की शादी करीब 8 महीने पहले पिंकी नाम की महिला से हुई थी। जिसने शादी के बाद ही उसे घर से निकाल दिया और उसे ऐसा लगा कि पिंकी ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है। सोमवार को जब उसे इस बात का पता चला कि पिंकी घर पर अकेली है और उसका पति घर से बाहर है, तभी उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ जारी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं