पुनीत गुप्ता
दिल्ली में मंदिरों को सुविधा और पुजारियों को वेतन मिले इसकी जिम्मेदारी बीजेपी ने समाज सेवी करनैल सिंह को दी है दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की इस जिम्मेदारी को करनैल सिंह ने एक मुहीम ही नहीं एक सपना मान लिया है -इसी मुद्दे को लेकर वे एक तरफ धरना प्रदर्शन कर रहे है तो दूसरी तरफ पुजारियों और हिन्दू समाज का समर्थन जुटाने मंदिरों और धार्मिक आयोजनों में भी पहुंच रहे है इसी कड़ी में करनैल सिंह दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में पहुंचे –वहां उन्होंने पुजारियों से क्या कहा और उन्हें कैसा समर्थन मिला ।
देश भर में मंदिरों को सुविधाएं और पुजारियों को वेतन मिले इस मंशा के साथ बीजेपी ने मंदिर प्रकोष्ठ की स्थापना की है ,इस प्रकोष्ठ का शंखनाद देश की राजधानी दिल्ली में कैसे हो रहा है दिल्ली में सीएम आवास के पास बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के आह्वान पर हज़ारों पुजारी पहुंचे तो दिल्ली में यह चर्चा का विषय बना, इस मुद्दे पर ब्राह्मण समाज से मिले समर्थन से उत्साहित दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ अध्यक्ष करनैल सिंह अब छोटे बड़े मंदिरों के साथ साथ धार्मिक आयोजनों में भी पहुंच रहे है ,दिल्ली सरकार को चेतावनी भर लहजे में सवाल कर रहे है कि केजरीवाल मुस्लिम समाज के लिए हज हाउस बना रहे है , मौलवियों को वेतन दे रहे है तो उनके पास पुजारियों को वेतन देने के पैसे क्यों नहीं है।
करनैल सिंह देश का हिन्दू समाज अपने साथ हो रहे इस भेदभाव को और नहीं सहेगा ,बहुसंख्यक हिन्दू समाज अपने हक़ को तरसे यह कहाँ का न्याय है भाजपा ने उन्हें यह जिम्मेदारी दे है और इस जिम्मेद्दारी को वे अपना सपना बता कर लोगों से समर्थन मांग रहे है साथ ही दावा कर रहे है कि केजरीवाल सरकार को पुजारियों को वेतन देना पडेगा ,मोदी सरकार गरीबों के के लिए योजनों को लागू करना पड़ेगा।
करनैल सिंह ने कहा की धर्म की ध्वजा पुजारियों के हाथ में है जब जब इस धरती पर संस्कृति की हानि हुयी है ब्राह्मणों ने उसे बचाया है आज युवाओं में संस्कृति और संस्कार की कमी आयी है उसे बचने की जिम्मेदारी ब्राह्मणो की है , यदि यह समाज उठ खड़ा हुआ तो हिन्दू धर्म फिर से दुनिया का मार्ग दर्शन करेगा ,कहने की जरूरत नहीं की इस मुद्दे और मंशा को भारी समर्थन भी मिल रहा है यह समर्थन आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के लिए चिंता की बात है।