दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नुर में आज भारतीय वायुसेना का एक हेलिकोप्टर क्रैश होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। हेलिकोप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं। इनके अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल नायक विवेक कुमार, एल नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे।
घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रीफ किया। बताया जाता है कि ये सभी अत्याधुनिक माने गए एमआई 17 वीएस हेलिकोप्टर में सवार थे।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं