सुशील कुमार, अविनाश चौधरी
राष्ट्रीय राजधानी के बादली विधानसभा में गंदगी से दिनोंदिन परेशानी बढ़ती जा रही है। सड़कों, गलियों सहित घरों से फेंके गया कचरा नहीं उठाए जाने की वजह से हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। यहां इतनी गंदगी और कूड़ा है कि लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। अब ठंड में सुबह के वक्त लोग कूड़ा जलाकर हाथ सेंकते हैं लेकिन यह काफी खतरनाक है। इस से कई तरह की बीमारी होती हैं लेकिन इलाके की सफाई करवाना क्षेत्रीय पार्षद की जिम्मेदारी है मगर वे गंभीर नहीं हैं।
आपको बता दें कि बादली विधानसभा के निगम पार्षद बीजेपी से सुरेंद्र खर्व है। स्थानिय लोगों का कहना है कि एमसीडी में शासित बीजेपी जल्द कोई न कोई हल निकाले।
आम लोग कब तक बर्दास्त करेंगे एमसीडी और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर आरोप लगा रही है लेकिन 2017 के एमसीडी ने पुराने पार्षदों की टिकट काट कर नए चेहरे उतारे थे लेकिन बादली विधानसभा की यह तस्वीर देख कर लगता है सिर्फ चेहरे ही बदले थे तस्वीरें अभी भी नहीं बदली पर बीजेपी को जल्द इन हालतों को देखा ते हुए लोगों की परेशानियों को समझना चाहिए नहीं तो 2022 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी को इस का परिणाम देख ने को मिलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं