-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत मकर संक्रांति (14 जनवरी, 2022) के पवित्र-पावन अवसर पर वर्चुअल सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। भारत और विदेश के सभी प्रमुख योग संस्थान, भारतीय योग संघ, राष्ट्रीय योग खेल संघ, योग प्रमाणन बोर्ड, कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठन इस विश्वव्यापी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिससे लोग वैश्विक स्तर पर योग विशेषकर सूर्य नमस्कार के गुणों के बारे में जान सकेंगे। इस कार्यक्रम में 75 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अपनी क्षमतानुसार हर व्यक्ति यहां सूर्य नमस्कार के 12 चक्रों का अभ्यास करेगा। 14 जनवरी की सुबह सात बजे अथवा सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन होगा। आइए, हमसब एक साथ “सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति का आधार” के साथ वैश्विक कार्यक्रम का हिस्सा बनें।