दिल्ली पुलिस ने एटीएम चोरी गिरोह को किया गिरफ्तार

सुशील कुमार

राजघनी दिल्ली में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। आप को बात दें कि मामला दिल्ली के बादली थाना इलाके का है। जहां मेवात के रहने वाला एक बड़ा गिरोह हाथ लगा है।

जो इलाके में ही एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थें। पुलिस को जनाकरी मिली कि एटीएम चोरी गिरोह आज इलाके में ही आने वाले है। पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया। बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश डाली गई और दबिश के दौरान बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर गोली चला दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन गोलियां चलाई गई।

जिसमें एक शख्स शाहिद के पैर में गोली लगी और उसके साथ के शकील और आबिद को भी पुलिस ने धर दबोचा। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और पुलिस के मुताबिक बाकी दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

टिप्पणियाँ बंद हैं।