सुशील कुमार
राजघनी दिल्ली में भाजपा ने किसानों की 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की है। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों से वादा किया था कि सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ है और कहा कि जिन किसानों की मृत्यु हो जाती है, उनके उत्तराधिकारियों का नाम राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जा रहा।
मुख्यमंत्री जी ने दिल्ली के किसानों के साथ झुठे वादे किये है। मुख्यमंत्री ने एलान किया था कि दिल्ली के किसानों को एमएसपी का 50 प्रतिशत अलग से भुगतान किया जा रहा है लेकिन यह सच्चाई नहीं है। हम मुख्यमंत्री जी से मांग करेंगे कि किसानों की अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का मुआवजा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया जाये और साथ ही किसानों को वैकल्पिक आवासीय प्लाट देने की योजना फिर से शुरू करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं