-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी शाषित एमसीडी पर ऑडिट घोटाले का आरोप लगाया है। दुगेश पाठक ने नार्थ एमसीडी में नेता विपक्ष विकास गोयल की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया की एमसीडी में 6000 करोड़ रुपये का घोटाला पकडे जाने के बाद बीजेपी शाषित एमसीडी ने पिछले चार सालों से एक भी ऑडिट रिपोर्ट नहीं छपी है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा की जब भी एमसीडी का सालाना बजट आता है तो एक ऑडिट रिपोर्ट भी आती है। लेकिन बीजेपी शाषित एमसीडी ने पिछले चार साल से एक भी रिपोर्ट नहीं छापी है। हमारे नेता विपक्ष लगातार कहते रहे तो जबाब दिया जाता रहा की कोविड की वजह से रिपोर्ट नहीं छापी। उन्होंने कहा की जब बजट बन सकता है ,दिल्ली सरकार हर साल ऑडिट रिपोर्ट छाप सकती है तो फिर एमसीडी क्यों नहीं छाप सकती।
दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया की बीजेपी घपलेबाजी खुलने के डर से ऑडिट रिपोर्ट नहीं छाप रही है। दुर्गेश पाठक ने वर्ष 2017 -2018 का लास्ट ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें तीनो एमसीडी में ऑडिटर ने 6000 के ऑब्जेक्शन लगाया था और घपले की बात कही थी। जब से लेकर अब तक कोई ऑडिट रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुयी। दुर्गेश पाठक ने बीजेपी शाषित एमसीडी पर 25 से 30 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। इसी वजह से ऑडिट रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुयी। दुर्गेश पाठक ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी नेताओं से पुछा की वे ऑडिट रिपोर्ट क्यों नहीं प्रकाशित कर रहे है। वे क्या छुपाना चाह रहे है इसका जबाब दें।