Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRगाजियाबाद राजनगर में एक महिला को फिल्मी स्टाइल से लुटा

गाजियाबाद राजनगर में एक महिला को फिल्मी स्टाइल से लुटा

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में फिल्मी स्टाइल में एक महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लूटने की घटना सामने आई है। यह वारदात है शहर के पॉश इलाके राजनगर की जहाँ एक बाइकर्स गैंग के बदमाशों द्वारा एक महिला को लुटा गया| पीड़ित महिला एम्स के नर्सिंग ऑफिसर की मां है। महिला बदमाशों से बचने के लिए करीब सौ मीटर तक भागती रही, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर उसके कंगन और दो अंगूठियां लूट लीं। इस दौरान उसकी मदद के लिए कहीं कोई नहीं दिखा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। इसके बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज करने की बजाय कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को वह से लौटा दिया।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम : डेढ़ महीने में 50 अवैध कॉलोनी का खुलासा

पीड़ित का नाम काम्या भसीन है जो कि राजनगर सेक्टर-8 पंचशील अपार्टमेंट में अपने बेटे के साथ रहती है उनके बेटे का नाम नितिन भसीन है जो दिल्ली एम्स के हार्ट डिपार्टमेंट में नर्सिंग ऑफिसर हैं। काम्या भसीन रोज घर के सामने सेक्टर-9 में स्थित पार्क में घूमने जाती हैं। रविवार शाम भी वह पार्क में गई थीं और करीब 7:15 बजे वह घर वापस लौट रही थीं। रास्ते में दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश करने लगे। हिम्मत दिखाते हुए काम्या भसीन ने बदमाशों के चंगुल से निकलकर दौड़ लगा दी, लेकिन बदमाशों ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
करीब सौ मीटर आगे बदमाशों ने उन्हें फिर से घेर लिया और पिस्टल से हमला कर उनसे सोने के कंगन और दो अंगूठियां लूट लीं। पिस्टल के हमले में वह घायल हो गईं। उनके हाथ व पीठ में चोट आई हैं।
यही बाइकर्स गैंग कविनगर, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, विजयनगर और सिहानी गेट थाना क्षेत्र में दस दिन के अंदर मोबाइल, पर्स और चेन लूट की 13 वारदात कर चुके हैं। सबसे ज्यादा सात घटनाएं कविनगर थाना क्षेत्र में हुई हैं। करीब एक साल बाद मॉर्निंग वॉक के दौरान लूटपाट करने वाला गुड मॉर्निंग बैंक भी सक्रिय हो गया है। वहीं, पुलिस छिटपुट बदमाशों के अलावा बड़े गैंग को पकड़ने में नाकाम रही है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि लूटपाट करने वाले बदमाशों पर काम चल रहा है। कुछ गैंग ट्रेस हुए हैं।
सोमवार को चौकी जाने पर पुलिस ने कहा था कि CCTV कैमरे खंगालने के बाद ही घटना की असलियत का पता चलेगा। पुलिस ने उस समय तक फुटेज न मिलने की बात कही थी। वहीं, नितिन भसीन ने घटनास्थल के आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर लूटपाट की फुटेज हासिल कर ली। पीड़ित ने कैमरे की फुटेज पुलिस को भी मुहैया कराई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments