दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। ICC WOMEN’S WORLD CUP 2022 के 11वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 141 रनों से हराकर हैट्रिक लगाई है। इसी जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत से नंबर 1 का ताज छीन लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पैरी, ताहलिया और गार्डनर की शानदार पारियों के दम पर नूज़ीलैण्ड के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके सामने पूरी टीम 128 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। भारत ने 3 में से दो मुकाबले जीते हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस के हाथ लगा युवक, क्राइम पेट्रोल देखकर करता था लूटपाट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत धीमी रही। 10वें ओवर में हीली (15) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 रन था। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाज रनगति पर लगाम लगाने में कामयाब रहे। एक समय ऐसा था जब 29.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन था।
मगर इसके बाद एलिस पैरी का साथ देने आईं ताहलिया मैकग्रा ने 57 रनों की शानदार पारी खेल पैरी के साथ 101 रन की साझेदारी की। 45वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पैरी का विकेट खोया जब स्कोर 214 रन था, उस समय फिर लगने लगा था कि टीम 250 का आंकड़ा मुश्किल छू पाएगी, मगर तब गार्डनर ने आकर 18 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 48 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम कौ 269 के स्कोर तक पहुंचाया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर दिखी। 5वें ओवर में कप्तान सोफी डिवाइन (6) का विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड संभल नहीं पाई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं