दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में दिल्ली से हरिआणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में गड़बड़ी पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI ) ने निर्माण कंपनी पर कार्रवाई की है। NHAI ने निर्माण एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो (L & T ) पर 6.67 करोड़ का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर अगले तीन महीने तक है NHAI से जुड़ी किसी भी टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें– दिल्ली मेट्रो सिग्नल सर्किट फेलियर मामले की जांच कराएगी
जुर्माना की धनराशि निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी होने से सात दिन के अंदर जमा करानी होगी।
पिछले वर्ष 28 मार्च को एक्सप्रेसवे से जुड़े रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के समय पिलर नंबर 107-108 और 108-109 के बीच पुल बनाने के लिए डाले गए स्पैन (गार्डर) गिर गए थे। इस घटना के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर विशेषज्ञ जांच समिति का गठन किया गया।
कमेटी ने पाया कि निर्माण एजेंसी ने ROB निर्माण के वक्त निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया। गुणवत्ता और डिजाइन के निर्धारित मानकों से समझौता किया गया, जिसके चलते दोनों स्पैन ढह गए। यह पूरी तरह से टेंडर की शर्तों का उल्लंघन है|
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं