दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा महामारी कोविड-19 के कारण दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को फीस में 15% छूट करने के निर्देश जारी किये गए गए थे| निर्देश जारी करने के बावजूद द्वारका सेक्टर-3 में बने DPS SCHOOL द्वारा मात्र वार्षिक फीस जो (Online Classes ) पर कतई भी लागू नहीं है| उस फीस को भी जबरदस्ती स्कूली छात्रों के परिजनो से वसूलना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- राजधानी के मंगोलपुरी क्षेत्र में सूटकेस में मिला युवक का शव
दिल्ली सरकार अधीन (शिक्षा-निदेशालय) के आदेश पर 15% छूट तो दूर उसके उल्ट 27% फीस बढ़ाकर परिजनों से वसूलने की कोशिश की जा रही है, और शिक्षा अधिकार के मुताबिक बच्चों की शिक्षा स्तर को आप नहीं रोक सकते| लेकिन (DPS) ने स्कूली छात्रों व अभिभावकों को प्रताड़ना तहत सभी छात्रों का प्रमोशन तक रोक दिया है। आक्रोशित हुए बच्चो के परिजनों द्वारा उनके भविष्य के साथ हो रहे सरेआम खिलवाड़ को लेकर शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जब मिडिया ने छात्रों के परिजनों से बात की तो भड़के हुए परिजनों ने मीडिया के समक्ष बोलते हुए अन्य मुद्दों के अलावा दो विशेष मुद्दे जिसमें शिक्षा निदेशालय व सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार DPS स्कूल द्वारा बढ़ाई हुई फीस को वापस लेने व उनके बच्चों के रोके गए प्रमोशन को प्रमोट करने के विषय में कहा। परिजनों ने यह भी बताया कि हम सब लोग यहाँ सुबह 8 बजे से खड़े हुए है| फिर भी School के प्रिंसिपल ने एक बार भी नहीं सोचा की उन्हें हमसे बात करनी चाइये| उन्होंने बताया की न ही हम लोगो को स्कूल के अंदर बात करने के लिए जाने दिया जा रहा है |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं