Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षापीतमपुरा में हैरी क्रिकेट एकेडमी ने छात्रों का बढ़ाया प्रोत्साहन

पीतमपुरा में हैरी क्रिकेट एकेडमी ने छात्रों का बढ़ाया प्रोत्साहन

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
शुक्रवार को दिल्ली के पीतम पूरा क्षेत्र में हैरी क्रिकेट academy ने छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया| समारोह को आयोजित करने की खास बात यह है, कि इसी क्रिकेट academy से 3 स्टूडेंट रणजी ट्रॉफी में चुने गए है | जिसमें से एक स्टूडेंट जिनका नाम अमित सेतीअ है| उन्हें इस कार्येक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया और उन्हें उपहार में एक क्रिकेट किट भी दी गई है | उनके साथ ही academy के सभी मैम्बर्स समारोह में शामिल हुए और अमित को बधाई देने के साथ साथ बाकि छात्रों का मनोबल भी बढ़ाया|

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम सेक्टर-39 में 1 माह से पानी की किल्लत

अमित के साथ हुई बातचीत में अमित ने बताया कि, उन्हें खुशी है इस बात की कि वे हैरी क्रिकेट academy से रिप्रेजेंट हुए है | उन्होंने बताया कि वह बिहार के रहने वाले है और जब उनके पिता का दिल्ली ट्रान्सफर हुआ तो दिल्ली आकर उन्होंने यह academy ज्वाइन की , फिर यहाँ से उन्हें बंगाल भेजा गया|और वहां बेंगोल लीग से खेल कर इस साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी को रिप्रेजेंट किया | इसी के साथ अमित ने Academy के सभी members का शुक्रिया करते हुए बाकि छात्रों का मनोबल बढ़ाया और क्रिकेट में मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया |

Academy के member हरविंदर सिंह सैनी जो पिछले 10 साल से इस अकादमी से जुड़े हुए है| वही academy के दूसरे मेंबर जिनका नाम मदन खुराना है जो की इस Academy से पिछले 20 साल से जुड़े हुए है | उन्होंने बताया कि, सभी Members मिलकर बच्चों के प्रोत्साहन के लिए टूर्नामेंट जैसे प्रोग्राम करवाते रहते है| और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए उन्हें सही राह निर्देश कराते है | उन्होंने बताया कि Academy में कुछ बच्चे ऐसे भी है जो यहाँ का खर्च नहीं उठा पाते उन छात्रों को members की तरफ से फ्री facilities भी प्रोवाइड कराइ जाती है | उन्होंने कहा हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमारी academy के तीन छात्र आज रणजी ट्रॉफी तक पहुंचे | उन्होंने कहा हम चाहते है कि हमारे यहाँ के सभी छात्र आगे बढ़े और क्रिकेट में अपना करियर बनाए |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments