Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराज्यदिल्ली पर चढ़ा हौली का रंग

दिल्ली पर चढ़ा हौली का रंग

होली में अब कुछ ही दिन शेष है और दिल्ली पर होली का रंग चढ़ रहा है

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश के 4 राज्यों में भाजपा की जीत को लेकर दिल्ली के अलीपुर जिले में बीजेपी नेताओं द्वारा विजय उत्सव का जश्न और होली मिलन का एक समारोह आयोजित किया गया| इस समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी के स्थानीय नेता , जिला अध्यक्ष , जिला प्रभारी के साथ साथ रोहिणी जिले के विधायक विजेंद्र गुप्ता और सांसद हंसराज हंस भी शामिल हुए| इस समारोह में जिनते भी नेता शामिल हुए उनके चेहरे पर यूपी की जीत के रंग की रौनक नजर आ रही थी | इस समारोह में नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी शामिल हुए | यह समारोह और विजय उत्सव कई घंटो तक चला| समारोह के मंच पर महिलाओं के नाच गाने के साथ राधा कृष्ण जी की जोड़ी से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया |

यह भी पढ़ें- दिल्ली : कोरियर कंपनी के नाम पर ठगी

इसी बीच वहां जितने नेता शामिल थे सभी एक एक करके मंच पर आए सभी ने एक दूसरे को ओर वह उपस्थित ग्रामीण जनता को हौली की शुभ कामनाए दी और हर हर योगी और हर हर मोदी के नारे भी लगाए | सभी नेताओ ने भाजपा की जीत को लेकर अपने अपने विचार प्रकट किये और हाथो में तलवारे लेकर विपक्षियों को चुनौती भी दी | इन नेताओं के निशाने पर वे नेता और पार्टियां थी, जिन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया था, और उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ प्रचार और बयान बाजी की थी | सांसद हंसराज हंस के साथ जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा की, 4 राज्यों में जो भाजपा की जीत हुई है ये सिर्फ भाजपा की नहीं बल्कि मोदी योगी की जोड़ी द्वारा हुई सचाई और राष्ट्रवाद कि जीत है| बीजेपी के लिए तो यह होली और भी खास है| क्यूंकि, देश ने एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी से लगभग विजय पा ही ली है वहीँ , बीजेपी को चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बम्पर जीत भी हांसिल हुई है|
अभी हाल ही में दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक बने करनैल सिंह भी इस होली और विजय उत्सव में शामिल हुए ओर उन्होंने कहा इस वर्ष की होली बेहद ख़ास है, और यह होली इस वर्ष ऐसी मनाई जानी चाहिए की दुनिया भर में हिन्दू संस्कृति की गूंज सुनायी दे|

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments