दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली में मोती नगर विधानसभा सीट से विधायक शिवचरण गोयल ने गर्मी के मौसम में क्षेत्र में पानी की उपलब्धता सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए सोमवार सुबह दिल्ली जल बोर्ड के उच्च उच्चाधिकारियों के साथ क्षेत्र के कई इलाकों तथा दिल्ली जल बोर्ड के यूजीआरो का औचक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें- घर-घर धर्मध्वजा फहराएं , 2 अप्रैल को मंदिरों में धूमधाम से हिन्दू नव वर्ष मनायें : करनैल सिंह
इस दौरान श्री गोयल ने कई क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने और इस समय चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से विधानसभा में चल रहे कार्यों का ब्यौरा भी माँगा।
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में पानी के प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने का फैसला कर रही है। इसके लिए सरकार ने सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है । सलाहकार दिल्ली सरकार को हर घर में 24 घंटे पानी पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाने की सलाह देंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं