दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आखरी तारीख 21 मार्च तक थी लेकिन अब पंजीकरण तारीख बढ़ कर 11 अप्रैल हो गई है| केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बुधवार को उच्च न्यायालय में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र पांच से बढ़ाकर छह साल किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- प्रूडेंस स्कूल की जूनियर विंग की शुरुआत
जस्टिस रेखा पल्ली ने केंद्र, दिल्ली सरकार और केवीएस को 10 दिन के भीतर समुचित हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। इससे पहले सुनवाई शुरू होने पर याचिकाकर्ता बच्ची की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल और कुमार उत्कर्ष ने न्यायालय को बताया कि दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र बढ़ाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित आर्मी पब्लिक स्कूल, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र केंद्रीय विद्यालय तिरुवनंतपुरम में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र पांच वर्ष ही रखी गई है। इसके बाद जस्टिस पल्ली ने कहा कि तथ्यों से पहली नजर में ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता राहत की हकदार है। मामले की अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं