पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन आदर्श पब्लिक स्कूल में परिजनों का प्रदर्शन
स्कूल प्रशासन मनमाने ढंग से वसूल रहा फीस
हाईकोर्ट ने लिया था 15%फीस कटौती का फैसला
जानबूझ कर फेल कर बना रहे दबाव
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी के पीतमपुरा क्षेत्र में स्थित महाराजा अग्रसेन आदर्श पब्लिक स्कूल छात्रों के परिजनों से मनमाने ढंग से फीस वसूल कर रहा है | और परिजनों द्वारा फीस देरी से देने या फिर फीस के लिए पूछे जाने पर छात्रों को परेशान किए जाने का मामला भी सामने आ रहा है | जबकि हाईकोर्ट के द्वारा covid 19 के चलते दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को फीस में 15 % की छूट करने के लिए निर्देश दिए जा चुके है|
यह भी पढ़ें- कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर हँसने वाले अर्बन नक्सल हैं केजरीवाल : BJP नेता
लेकिन यह स्कूल अपने फीस स्ट्रक्चर के हिसाब से ही फीस चार्ज कर रहा है | जिसमें टूशन फीस का अलग से चार्ज किया जा रहा है | इसके अलावा टेक्नोलॉजी चार्ज को अलग से फीस में लगाया जा रहा है | यह सुविधाए जो की बीते 2 सालो में कभी छात्रों को दी ही नहीं गई | परिजनों के अनुसार जो सुविधाए छात्रों को मिली ही नहीं उनकी फीस वो क्यों दें |
परिजनों का कहना है की हम हाईकोर्ट के फैसले के हिसाब से ही फीस देना चाहते है | परिजनों ने बताया की वह टूशन फीस जमा करा चुके है उसके बावजूद भी स्कूल ने छात्रों के रिजल्ट्स रोक लिए है | परिजनों ने बताया कि उन्होंने इस विषय में डेप्टी CM और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को इ-मेल भी किया जिसका अब तक भी कोई जवाब नहीं आया | यहाँ तक की बच्चो को ऑनलाइन क्लासेज से भी बहार किया जा रहा है| परिजनों ने बताया की जब टीचर्स से किसी विषय में कुछ पूछते है तो टीचर्स भी संतुस्टी जनक जवाब नहीं देती हैं |
छात्रों के परिजनों द्वारा एक अहम् बात पता चली की फीस न देने की वजह से एक ही क्लॉस के 22 छात्रों के रिजल्ट्स में कम्पार्टमेंट दी गई है |
अब इन परिजनों को इंतजार है, कि सरकार कब तक इन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाएगी |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं