दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। 08 मार्च 2022 को 950 असिस्टेंट की भर्ती के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लिया है, परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मार्च को होगा। उम्मीदवार opportunities.rbi.org.in से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RBI असिस्टेंट एडमिट कार्ड लिंक 15 मार्च या 16 मार्च 2022 को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जल्द ही आने की उम्मीद है। हालांकि, एडमिट कार्ड की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
RBI असिस्टेंट परीक्षा 2022 देश भर में पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा का परिणाम अप्रैल महीने में जारी हो सकता है।
यहाँ भी पढ़ें- Paytm समेत इन कंपनियों में भी पैसा लगाकर भारी नुकसान से पछताए निवेशक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
‘Current Vacancies’ के सेक्शन में जाकर ‘Call letter’ पर क्लिक करें।
अब ‘Admission Letters, other guidelines and information handouts for the Recruitment examination of Assistant’ लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरें।
एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जो मई 2022 में आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी। मुख्य ऑनलाइन परीक्षा से अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) (language proficiency test) से होकर गुजरना होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं