दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। गुरुग्राम के सेक्टर-39 में पिछले एक महीने से सेक्टरवासियों को पूरा पानी नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों की तरफ से निगम में इसकी कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस कारण सेक्टर के लोगों को भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। निगम में शिकायत के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सेक्टर के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की है।
यह भी पढ़ें- सैक्स रैकेट, सीमापुरी और आनंद विहार में 4 महिलाओं समेत 6 आरोपी अरेस्ट
सेक्टर-39 निवासी उमेद भूरिया ने सोशल मीडिया पर मुख्यंत्री को शिकायत में कहा कि सेक्टर-39 में पिछले एक माह से पूरा पानी नहीं मिल रहा है। जब भी निगम में इसकी शिकायत करते हैं तो हर बार मोटर खराब होने की बात कह टाल दिया जाता है। ऐसे में क्या एक माह से निगम पानी की मोटर तक ठीक नहीं करवा पा रहा है। मार्च में यही हाल है तो आने वाले दिनों की जबरदस्त गर्मी में क्या हाल होगा। उन्होंने इस मामले में तुरंत सीएमओ कार्यालय को संज्ञान लेने की मांग की है।
राजीव चौक के पास स्थित हंस एंकलेव कॉलोनी में भी एक सप्ताह से पानी की समस्या बनी हुई है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में पूरा पानी नहीं पहुंच रहा है, इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह से कॉलोनी में पूरा पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने निगम में भी शिकायत की मगर कोई समाधान नहीं हुआ है। शनिवार को स्थानीय पार्षद सुदेश उदयवीर अंजना ने बताया कि लोगों की समस्या का जल्द समाधान करने के लिए निगम अधिकारियों को बोला गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं