Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फिर से सरकार बना कर कई रिकार्ड के साथ ही मिथक भी...

फिर से सरकार बना कर कई रिकार्ड के साथ ही मिथक भी तोड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

दिल्ली/लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरुआती रुझानों से लगने लगा है कि फिर से योगी सरकार बनने जा रही है। यदि योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो उत्तर प्रदेश के कई मिथक टूटेंगे। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के कुछ पॉलिटिकल किस्सों की परिभाषा बदलने वाले हैं। योगी के फिर से मुख्यमंत्री बनते ही इन किस्सों पर फुल स्टॉप लग जाएगा, यानी कुछ नए रिकॉर्ड बन जाएंगे। उत्तर प्रदेश  में दोबारा मुख्यमंत्री न बनने का भी रिकार्ड टूटेगा।नोएडा का मिथक : उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक मिथक हमेशा से चर्चा में रहा है कि जो भी मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान नोएडा जाता है, उसकी कुर्सी अगले चुनाव में चली जाती है। नोएडा से जुड़े इस अंधविश्वास का खौफ नेताओं में इतना अधिक रहा है कि अखिलेश यादव बतौर मुख्यमंत्री एक बार भी नोएडा नहीं आए। उनसे पहले मुलायम सिंह यादव, एनडी तिवारी, कल्याण सिंह, और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं ने भी नोएडा से दूरी बनाए रखी थी। यही वजह थी कि जब योगी आदित्यनाथ नोएडा आये तो अखिलेश यादव उनकी सरकार जाने की बात करने लगे।  2007 से 2012 के बीच मायावती ने इस मिथक को तोड़ने की और दो बार नोएडा गईं। लेकिन 2012 में उनकी सरकार गिर जाने के बाद नोएडा का ये मिथक फिर चर्चा में आ गया। वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के दौरान कई बार नोएडा गए। ऐसे में अब ये मिथक भी टूटता दिख रहा है।  पहली बार पांच साल सरकार चलाने के बाद दोबारा सीएम बनने का रिकॉर्ड : आजादी के बाद से अब तक कोई भी मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगले चुनावी नतीजों के बाद मुख्यमंत्री नहीं बन पाया। अगर योगी सरकार वापसी करती है तो योगी आदित्यनाथ यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। 
15 साल बाद कोई विधायक बनेगा मुख्यमंत्री : जीत की ओर बढ़ती भाजपा ने पूरा चुनाव योगी आदित्यनाथ के काम पर लड़ा है। अगर योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो 15 साल के बाद कोई विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा। 2007 में मायावती, 2012 में अखिलेश यादव और फिर 2017 में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। तीनों विधान परिषद के रास्ते ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments