Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली सरकार की एक और शानदार पहल, सड़क किनारे मिलेंगी लोगों को...

दिल्ली सरकार की एक और शानदार पहल, सड़क किनारे मिलेंगी लोगों को सुविधाएं

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पायलट फेज में चल रहे मोती बाग से नारायणा के बीच पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ सड़कों के सुंदरीकरण कार्य का जायजा लिया व अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिये।
सिसोदिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी सड़कों को दिल्ली सरकार के अधीन शानदार बनाना है। हमें अपनी सड़कों को नई पहचान देनी होगी , ताकि लोगों को इसपर चलने का सुखद अनुभव मिल सके। इन सड़कों पर लोगों के लिए बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक नै पहचान देने के लिए हम दिल्ली की सड़कों का सुंदरीकरण कर इन्हें यूरोप की सड़कों की तरह बनाना चाहते हैं |

यह भी पढ़ें-  उप्र CM योगी ने गाजियाबाद भ्रष्टाचार में दो आरोपी अफसरों को किया सस्पेंड

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में स्ट्रीट स्केपिंग के इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी पायलट फेज में दिल्ली की 16 सड़कों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली के 540 किलोमीटर सड़क का भी इसी तर्ज पर सुंदरीकरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजधानी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें हैं। बाकि अन्य सड़कें निगम व डीडीए के अधीन है।
सड़कों के किनारे फुटपाथ पर लगाई जाएंगी रंग-बिरंगी टाइलें, लोगों की आवाजाही बनेगी सुविधाजनक
पेड़-पौधे लगाकर हरित क्षेत्र किया जाएगा विकसित
लोगों के बैठने के लिए तैयार किए जाएंगे शानदार ओपन सिटिंग एरिया
साइकिल के लिए तैयार किया जाएगा अलग लेन
जगह-जगह विकसित किये जाएंगे सेल्फी व फोटोग्राफी प्वाइंट
डिजाइनर एलईडी लाइटों से रात को जगमगायेंगी सड़कें
लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे जन-सुविधा केंद्र
फव्वारे व सैंड स्टोन आर्टवर्क से बढ़ेगी सड़कों की खूबसूरती

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments