दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित कंझावला क्षेत्र में रोडरेज में कार सवार ने एक पुलिस एसआई को चाकू घोपकर घायल कर दिया। इस घटना में एसआई की गोद में बैठी दो साल की बच्ची बाल-बाल बच गई। पुलिस ने इस संबंध में गैर इरादतन हत्या की कोशिश और धारदार हथियार से हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में टीचर ने फेयरवेल पार्टी पर छात्रों को बेरहमी से पिटा, केस दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसआई चेतन कंझावला थाने में ड्यूटी करते हैं और परिवार के साथ बुल्ला कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि बुधवार शाम को वह पत्नी और दो साल की बच्ची को लेकर स्थानीय बाजार में सामान खरीदने गए थे। पत्नी सब्जी खरीद रही थी, जबकि एसआई चेतन बेटी को गोद में लेकर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार आई। चालक ने भीड़भाड़ और संकरा रास्ता होने के बाद भी रफ्तार कम नहीं की और तेजी से आगे बढ़ गया। चेतन कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। जब कुछ दूरी पर चालक ने कार रोकी तो एसआई ने उसके पास जाकर वाहन ठीक से चलाने की नसीहत दी। इस पर कार चालक एसआई पर भड़क गया।
एसआई के अनुसार, कार चालक अपशब्द कहने लगा तो उन्होंने विरोध किया। इस पर चालक ने एसआई पर चाकू से वार कर दिया। हमलावर ने बच्ची की भी परवाह नहीं की। गोद में बैठी बेटी को तो किसी तरह चेतन ने बचा लिया, लेकिन उनकी बाईं आंख के ठीक ऊपर चाकू लग गया। गंभीर रूप से चोटिल होने पर वह जमीन पर गिर पड़े। लोग जमा हुए तो चालक कार के साथ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं