Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeअन्यदिल्ली आजाद मार्केट में लगी आग, 14 लोग घायल

दिल्ली आजाद मार्केट में लगी आग, 14 लोग घायल

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
शनिवार की सुबह दिल्ली के दो इलाको में आजाद मार्केट और आनंद पर्वत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जहां आजाद मार्केट में पांच दमकल की गाड़ियों ने दुकानों में लगी आग को बुझाने में कामयाबी पाई, वहीं आनंद पर्वत इलाके में आग बुझाने की कवायद अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें- एंटी टेरर कोर्ट : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड Hafiz Saeed को 31 सालों की सजा

शनिवार सुबह न सिर्फ आजाद मार्केट में बल्कि आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र में भी आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि यहां दमकल की 12 गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है, अब राहत व बचाव कार्य चल रहा है।
आजाद मार्केट में लगी आग के बारे में बताते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल अफसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि, यहां कुछ दुकानों में आग लग गई थी। दमकल विभाग की 20 गाड़ियों की मदद से अब आग को बुझा लिया गया है। आग तीन इमारतों में फैल गई थी, हालांकि अब इस पर काबू पाया जा चुका है।
इस दुर्घटना में कुल 9 लोग हताहत हुए हैं, जिनमें से 6 दमकलकर्मी हैं जो आग बुझाते वक्त घायल हो गए। दरअसल आग लगने से कई सिलिंडर ब्लास्ट हुए थे जिसके चलते दमकलकर्मी व नागरिकों को मिलाकर कुल 9 लोग घायल हो गए। इन्हें बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments