Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRकेशव पुरम -लोगों के बीच लगते रहें स्वास्थ्य शिविर : डॉ. हर्षवर्धन

केशव पुरम -लोगों के बीच लगते रहें स्वास्थ्य शिविर : डॉ. हर्षवर्धन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन ने किया नि:शुल्क कान की सुनने वाली मशीन, नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन और निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम, केशव पुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा थे कार्यक्रम के आयोजक   

निशान्त शर्मा / दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली
। लोगों के बीच स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहने चाहिए। 90 के दशक में उन्होंने भी जगह जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए थे। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को केशव पुरम जोन के सी ब्लॉक के मनोरंजन केंद्र में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के स्वास्थ्य शिविर में कही। डॉ. हर्षवर्धन अग्रवाल सम्मेलन के निशुल्क कान की सुनने वाली मशीन एवं नेत्र जांच एवं मोतिया बिंद ओप्रशन चयन और निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। कार्यक्रम के संयोजक केशव पुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा थे।  

यह भी पढ़ें-  विदेशी और महंगी गाड़ी खरीदने वाले हो जाएं सचेत !

कार्यक्रम में लगभग 400 से अधिक लोग पहुंचे, जिसमे अधिकतर बुजुर्ग थे | कार्यक्रम में निशुल्क  आंखों की जाँच की गई। साथ ही जिन्हें मोतियाबिंद की बीमारी है, उन्हें निशुल्क ओप्रशन की तारीख भी दी गई। जिन्हें चश्मे की जरूरत थी उन्हें निशुल्क चश्मा दिया गया। जिन लोगों की सुनने की क्षमता कम हो गई है, उन्हें निशुल्क सुनने वाली मशीने भी दी गई |


विशेष बातचीत में योगेश वर्मा ने बताया कि पहले भी इस तरह के कार्यक्रम  किये जा चुके है जिसमें लगभग 900 लोग शामिल हुए थे | आज भी आसपास के काफी लोग कार्यक्रम में आये  उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की उसकी बीमारी के हिसाब से उसकी मदद की गई। उन्होंने बताया कि जिन लोगों मोतियाबिंद का ओप्रशन होना है उन्हें यहाँ से ओप्रशन के लिए लेकर जाया जाएगा। ओप्रशन के बाद वापस उनके घर भी छोड़ा जाएगा | उन्होंने कहा की इन सबके पीछे हमारा एक ही मकसद रहता है कि हम सदैव जनता के साथ जुड़े रहे और जरूरतमंदों को सहयोग दे सके | उन्होंने कहा जो लॉज अपनी बीमारी का इलाज करने में हिचकिचाते है उनका ठीक समय पर इलाज हो सके |

दिल्ली दर्पण टीवी से बात करते हुए बीजेपी के जिला अध्यक्ष राज कुमार भाटिया ने कहा कि उनकी पार्टी ने 6 अप्रैल स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक समरसता पखवाड़ा मनाया था, जिसके तहत डॉ. हर्षवर्धन के माध्यम से और अखिल भारतीय अग्गरवाल सम्मलेन के संयोजन में डेढ़ सारे कैंप लगाए गए थे |  उन्होंने बताया की हर विधान सभा में 2 या 3 कैंप लगाए गए थे। उन्होंने कहा इस कैंप के माध्यम से सीधा सन्देश यह है कि भाजपा का कार्यकर्ता समाज हित में बिना थके बिना रुके काम करता है| चुनाव हो या न हो भाजपा कार्यकर्ता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम सदैव जनता के हित  में अपना कार्य करते रहेंगे | उन्होंने बताया यहाँ पर  170 लोगो का OPD रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जितने भी लोग आएंगे, उन सभी को निशुल्क चिकित्सा प्रधान की जाएगी |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments