दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली के निकट हरयाणा के गुरुग्राम शहर में मानेसर सेक्टर 6 में भीषण आग से करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियां जल कर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन दर्जन दमकल गाड़ियां लगी हुईं हैं। आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सभी घायल का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- कुलदीप वत्स अध्यक्ष तो राकेश गुप्ता बने दिल्ली ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव
मानेसर के सेक्टर 6 में रात को करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियों में खाना बनाते समय आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 1 घंटे में ही आग करीब 50 एकड़ में बनी हजारों झुग्गियों में बुरी तरह से फ़ैल गई | आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां अभी भी लगी हैं। दमकल अधिकारियों के अनुसार रात को आई तेज आंधी के दौरान इन झुग्गियों में आग लगी। आग की घटना खुले में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी। इस भीषण आग के कारण चारों ओर चीख पुकार मच गई। झुग्गियों में लगे सिलेंडरों में रुक रुक के ब्लास्ट होते रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं