दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी के निकट हरयाणा के गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव के अनुसार जिले में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी अगले सात दिनों के अंदर लाल डोरा मुक्त हो चुके 100 गांवों के 22 हजार लाभार्थियों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज ( Property Card ) वितरित करवाना सुनिश्चित करें। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक के बाद उपायुक्त ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, AAP छोड़कर BJP में शामिल
बैठक में निशांत ने बताया कि मुख्य सचिव से मिले निर्देशों के तहत प्रदेश के सभी जिलों में लाल डोरा मुक्त हो चुके गांवों में अगले 10 दिनों में जिले के कुल प्रॉपर्टी कार्ड में से करीब 50 प्रतिशत कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जाने हैं। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान से योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट लेने के बाद उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वह युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अगले सात दिनों में 100 गांवों के 22 हजार लाभार्थियों को उनके प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करवाना सुनिश्चित करें। सोमवार से प्रतिदिन शाम को वह स्वयं अपने स्तर पर उपरोक्त कार्य की समीक्षा करेंगे ताकि निर्धारित अवधि में तय लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं