27 अप्रैल को केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नायक अपने निवास स्थान लोधी एस्टेट पर करेंगे केदारनाथ अभियान की शुरूआतकार्यक्रम में अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे संस्था के सीईओ और एमडी डाॅ. प्रदीप भारद्वाज व डाॅ. अनीता भारद्वाजसिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने देवभूमि के विकास में चार चांद लगाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में भी अदम्य साहस का दिया है परिचय : भारद्वाज
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर केदारनाथ पर भी हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सेवाएं देने जा रही है। इस संस्था ने अपने इस कार्यक्रम को केदारनाथ अभियान का नाम दिया है। 27 अप्रैल को केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नायक अपने निवास स्थान लोधी एस्टेट पर सुबह 9.30 बजे सिक्स सिग्मा हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सेवाएं केदारनाथ अभियान की शुरूआत करेंगे। इस दौरान सिग्मा हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक डाॅ. प्रदीप भारद्वाज व डाॅ. अनीता भारद्वाज के साथ पूरी मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी। यह जानकारी प्रदीप भारद्वाज के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने दी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से अगवा कर लड़कियों से मथुरा में जबरन कराते थे देह व्यापर
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के सीईओ और एमडी प्रदीप भारद्वाज का कहना है कि 6 मई से स्वर्ग के द्वार खुलने पर उनकी टीम केदारनाथ पर शिव भक्तों के स्वागत के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा है कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने देवभूमि के विकास में चार चांद लगाए हैं। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में भी अदम्य साहस का परिचय दिया है। उनका कहना है कि उनकी संस्था पहाड़ों पर उच्च शौर्य परम्पराओं को आगे बढ़ाते हुए जज्बे और जूनून के साथ देश सेवा कर रही है।
प्रदीप भारद्वाज ने सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर के 28 जून से अमरनाथ यात्रा के दौरान भी हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सेवाएं देने की बात कही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं