Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCR18 से 23 अप्रैल तक विकास खंडों पर लगेंगे विशेष स्वास्थ्य मेले

18 से 23 अप्रैल तक विकास खंडों पर लगेंगे विशेष स्वास्थ्य मेले

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के निकट स्थित नॉएडा शहर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार शर्मा ने जनपद में मेले के आयोजन के लिए अपर मुख्य चिकित्सा (एसीएमओ ) स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें- UP : गायब मासूम की लाश मिली, राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

सीएमओ के अनुसार 18 अप्रैल को दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधीक्षक डा. संजीव की देखरेख में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा, इसके लिए एसीएमओ डा. शिरीश जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यहां मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर करेंगे। इसी तरह विकास खंड जेवर में 21 अप्रैल को चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मेले का आयोजन होगा, यहां एसीएमओ डा. भारत भूषण को नोडल अधिकारी बनाया गया है, यहां मेले का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय भाटी और विधानसभा संयोजक जेवर सुधीर त्यागी करेंगे। बिसरख विकास खंड में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. सचिन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में 23 अप्रैल को मेले का आयोजन होगा। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मेले का उद्घाटन करेंगे। यहां के लिए एसीएमओ डा. ललित को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सीएमओ डा. सुनील शर्मा ने बताया स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी।
सीएमओ ने बताया सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ – शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। मेले में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments