दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। जहांगीरपुरी से शुरू हुआ बुलडोजर आज मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी तक जा पहुंचा। इससे पहले बुलडोजर ने मंगोलपुरी में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और पैरा फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।
प्लान के मुताबिक आज न्यू-फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड के आसपास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। इससे पहले शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरु की गई थी। लेकिन विरोध के कारण निगम को ये कार्रवाई रोकनी पडी मंगोलपुरी में भी बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आप के विधायक मुकेश अहलावत ने इसे रोकने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। MCD के असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर दीपक ने बताया कि मंगोलपुरी में 50 दुकानों को कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया था. जबकी 70% लोगों ने अपने सामान को खुद ही हटा लिया।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में वाहन चालान माफ करने का बड़ा मौका..
एमसीडी द्वारा इलाके में एक्शन होने से पहले पुलिस प्रशासन किसी तरह की कोई चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती इसलिए सुरक्षा की तैयारी दुरुस्त दिख रही है। मंगोलपुरी के Y ब्लॉक में ड्रोन की मदद से हवाई निगरानी रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट कर रही एक टीम Y ब्लॉक में मौजूद घरों की छतों को पैनी नजर से देख रही है. ये इलाका इसलिए भी बेहद संवेदनशील हो जाता है क्योंकि इलाके में दो मंदिर और एक मस्जिद मौजूद हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं