दिल्ली के आठ अलग-अलग क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं एमसीडी के बुलडोजर
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। जो लोग अवैध कॉलोनियों को वैध होने का इंतजार कर रहे थे वे अब इस गलतफहमी को निकाल दें। दरअसल दिल्ली में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई ने जोर पकड़ लिया है। बुलडोजर की कार्रवाई दक्षिण दिल्ली में ज्यादा चल रही है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, एसडीएम ने चार मई से लेकर 13 मई तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की रणनीति बनाई है। इसी क्रम में बुधवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने तुगलकाबाद के कर्णी सिंह शूटिंग रैंज के इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा ओखला और शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए एनडीएमसी ने एक्शन प्लान जारी किया है। ऐसे में 9 मई को शाहीन बाग में बुलडोजर चलने की खबर है।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में एनएच-233 पर ग्रामीणों से वसूले जा रहे टोल टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान
शाहीन बाग समेत दिल्ली के आठ अलग-अलग इलाकों में भी एमसीडी के बुलडोजर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से यानी बुधवार से ही 13 मई तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का पहला चरण शुरू करेगी। इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा गया है।
वहीं, नगर निगम उपायुक्त ने दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है। सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि पहले चरण में चार से 13 मई तक कार्रवाई होगी। जल्द ही अगले चरण का एक्शन प्लान भी तैयार किया जाएगा।
दरअसल हनुमान जयंती वाले दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद दो समुदायों में झड़प हो गई थी। इस हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चला था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने बाद में इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं