Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeअपराधRohini South - महज 24 घंटे में धरे गए शातिर चोर, चोरी...

Rohini South – महज 24 घंटे में धरे गए शातिर चोर, चोरी की पूरी ज्वेलरी बरामद

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो रोहिणी।

रोहिणी में के परिवार घर से महज तीन -चार घंटे के लिए बहार क्या गया चोरों ने घर में हाथ साफ़ कर दिया और घर में रखी ज्वेलरी सहित काफी सामान चुरा ले गए। लेकिन पुलिस ने सेंधमारी के महज 24 घंटों में ही शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी पूरी ज्वेलरी और कीमती  सामान भी बरामद कर लिया। मामला रोहिणी साउथ थाना क्षेत्र का है। रोहिणी सेक्टर 2 की पॉकेट 6 में रहने वाले अशोक कुमार ने 14 मई को रोहिणी साउथ थाना पुलिस को शिकायत दी कि वह घर से करीब दो बजे घर को ताला मारकर परिवार के साथ बाहर किसी काम  के लिए गए थे। करीब शाम 6 बजे आकर देखा घर का मुख्य द्वार खुला हुआ था और घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चेक करने पर पता लगा की अलमारी में रखी ज्वेलरी और कुछ कीमती सामान गायब है।

ज्वेलरी बरामद

अशोक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर रोहिणी साउथ थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने चोरों की धार पकड़ के लिए  इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंधु की अगुवाई में एक टीम गठित की। इस टीम में हवलदार प्रदीप , सिपाही आशीष और बीट स्टाफ हवलदार रविकांत और सिपाही रामनिवास को शामिल किया गया। थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध नजर आये जो घर में दाखिल हुए थे। दोनों ने सर पर टोपी पहनी हुयी थी। पुलिस ने इस फुटेज को आधार बनाकर घर से आने जाने वालों रास्तों पर लगे ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रुट तैयार किया तो पता लगा की ये दोनों युवक चोरी के बाद विजय विहार की तरफ गए है। इनमें एक शख्स कुछ पहचाना सा लगा तो थाने में दर्ज़ अपराधियों के रिकॉर्ड को चेक किया तो एक चोर की पहचान हो गयी। जांच में पता लगा  24 वर्षीय प्रदीप उर्फ़ पाडा नाम का यह चोर रोहिणी जोन में सक्रीय है और  विजय विहार थाने का घोषित अपराधी है। पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से सूचना मिली की प्रदीप उर्फ़ पाड़ा विजय विहार लाल क्वाटर में आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया लेकिन जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वह भागने लगा ,लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी का पीछा कर दबोच लिया। प्रदीप से मिली सूचना पर पुलिस ने इसके साथ बुद्धविहार निवासी सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से घर से चोरी का समान पर सभी ज्वेलरी बरामद हो गयी। दोनों ही चोर बहुत कम पढ़े लिखे व नशे के आदि आदतन अपराधी है। इनमें प्रदीप उर्फ़ पाड़ा पर तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज़ है। रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने महज एक दिन में दोनों शातिरों चोरों की गिरफ्तारी और पुरे सामान की बरामदगी यह साबित करती है कि पुलिस पूरी संजीदगी और सतर्कता के साथ काम करे तो चोरों और बदमाशों का बचना आसान नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments