Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़खेल-खेल में चली गई मासूम की जान...

खेल-खेल में चली गई मासूम की जान…

एकता चौहान

राजधानी केन्यू उस्मानपुर इलाके से एक घटना सामने आई है। दरअसल, बुधवार शाम को रस्सी कुदने के दौरान खेल-खेल में एक 9 साल के मासूम की जान चली गई। जिस बच्चे की मौत हुई है। उसका नाम हार्दिक बताया जा रहा है। हार्दिक एक कमरे में रस्सी कुदने का खेल खेल रहा था। जबी अचानक से उसके पास रखी एक चारपाई उसकी रस्सी में अटक जाती है।और हार्दीक के गले में रस्सी का फंदा लग जाता है।

 जब हार्दीक की मां उसे कमरे में देखने आई तो उसके होश उड गए। हार्दिक की मां चिल्लाने लगी तभी पड़ोसी और बाकी परिजन वहां इकट्ठा हो गए। और फौरन बच्चे को अस्पताल में ले गए जहां उसे घोषित कर दिया गया।डॉक्टरों का कहना था कि बच्चे की काफी देर पहले मौत हो चुकी थी।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। लेकिन परिजनों के आग्रह करने पर पुलिस ने हार्दिक का शव परिवार को सौंप दिया। हालांकि पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंदोस्ती से किया इनकार तो चाकू से किए कई वार

किसी को भी इस बात पर यकीन नही हो रहा कि खेलते समय कैसे किसी के गले में फंदा लग सकता है। इस घटना को लेकर काफि लोग चर्चा कर रहे है। लोगों को कहना है कि जिस तरह से यह हादसा हुआ इस पर यकीन करना बेहद मुशकिल है। इस मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस रस्सी से हार्दिक कुद रहा था। वो रस्सी काफि बडी थी।

ऐसे में बड़ी रस्सी चारपाई के पाए में फंसी और कूदने के दौरान हार्दिक के गले में फंदा लग गया। कूदने के कारण झटका लगने से  बिना आवाज के ही उसकी मौत हो गई। पुलिस परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments