दिल्ली के पांच लोकप्रिय बाज़ारों का विश्वस्तरीय तौर पर पुनर्विकास – केजरीवाल
प्रियंका आनंद
नई दिल्ली।। दिल्ली सरकार ने समय समय पर लोगों की सेवा करके उनके दिलों में अपनी जगह बनाने की भरपूर कोशिश की है फिर चाहे वो स्कूलों के सौंदर्यकरण की बात हो, लोगों को फ्रि बस सेवा की बात हो, मौहल्ला क्लिनिक हो यो फिर कुछ और। एक बार फिर दिल्ली सरकार ने अपनी नई योजना का एलान किया है और वह है दिल्ली के बाज़ारों के विश्वस्तरीय पुनर्विकास।
सरकार द्रारा दिल्ली के पांच बाज़ारों के सौंदर्यकरण की बात कही गई है जिसमें कमला नगर, सरोजनी नगर, खाड़ी बावली, लाजपत नगर, कीर्ति नगर शामिल है। सुत्रों के आधार पर इन सभी बाज़ारों को विश्वस्तरीय तौर पर और ज्यादा अपग्रेड किये जाने की योजना बनायी गई है। डियू के छात्रों के लिए कमला नगर शुरू से ही पहली पसंद रही है। कारण यहां पर छात्रों की ज़रूरत का सभी सामान बिना किसी मशक्कत के मिल जाता है। केवल दिल्ली के छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि दुसरे शहरों से आए छात्रों को भी यह बाज़ार काफि लुभाने वाला माना जाता है। शादी ब्याह की शोपिंग के लिए दिल्ली का लाजपत नगर लोगों की पसंद मानी जाती है। यहां पर शादी से जुड़ी लोगों की हर ज़रूरत का सामान आसानी से मिल जाता है जिससे लोगों को काफि सहुलियत होती है।
ये भी पढ़ें – राजेंद्र नगर में समस्याओं का भंडार…
इन सभी बाज़ारों को पहले के मुकाबले और ज्यादा व्यवस्थित किये जाने की बात कहीं गई है जिससे लोगों को काफि सुविधा होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली का खारी बावली राशन के लिए जाना जाता है जहां पर थौक रेट पर सहीं राशन खरीदा जा सकता है। फर्नीचर के लिए कीर्ति नगर के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। वहां पर भी जनता को और ज्यादा सहुलियत देने की बात कहीं गई है। इन सभी बाज़ारों में पार्किंग की सुविधा की जाएगी और जिन जगहों पर पहले से ही यह सुविधा है उन्हें और सुविधाएं देने का विचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इन सभी बाज़ारों के पुनर्विकास के लिए एक डिजाईन प्रतियोगिता रखी जाएगी और उस प्रतियोगिता में सभी डिजाईनर और आर्टिस्ट को भाग लेने की अनुमती होगी । जिन डिजाईनर और आर्टिस्ट की भुमिका सबसे उत्तम होगी उन्हीं की कला के मुताबिक सभी मार्किट का पुनर्विकास किया जाएगा। हालांकि इस योजना के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि केजरीवाल सरकार की तमाम योजनाओं की तरह ये योजना कितनी सफल होती है और लोगों को कितनी पसंद आती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं