काव्या बजाज
भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय, भारत की आजादी के 75 साल को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। और इस खास अवसर पर, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय यानी NSD, नई दिल्ली की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 22वां भारत रंग महोत्सव, नामक उत्सव आयोजित करने जा रहा है, जो भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौड़ का कहना है कि भारत रंग महोत्सव के तहत भारत के विभिन्न शहरों में 30 नाटकों का मंचन किया जाएगा। 16 जुलाई से दिल्ली के कमानी सभागार में महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। और बाद में देश के विभिन्न शहरों जैसे , वाराणसी, अमृतसर, बेंगलुरु और मुंबई में 22वें रंग महोत्सव कार्यक्रम का आगाज होगा । इसके तहत शनिवार से लेकर 14 अगस्त तक नाटकों का मंचन किया जाएगा। समारोह का समापन दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा।
ये भी पढ़ें – अलीपुर इलाके में एक गोदाम की दीवार से छह लोगों की मौत
प्रो. रमेश चंद्र गौड़ ने विशेष रूप से यह बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय 25 जुलाई को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के परिसर में कारगिल विजय दिवस की पूर्व-संध्या पर ‘कारगिल एक नाट्य कथा’ नामक एक विशेष नाटक का मंचन करेगा, जहां पर रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है। जवाहरलाल आउटडोर स्टेडियम में 14 अगस्त को विशेष नाटक का मंचन किया जाएगा। और प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली होगी जो प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर प्रवेश देगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं