Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeस्वास्थ्यआयुर्वेद चिकित्सकों ने किया धरना प्रदर्शन...

आयुर्वेद चिकित्सकों ने किया धरना प्रदर्शन…

एकता चौहान

दिल्ली के नजफगढ़ में चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्था खेरा डाबर के छात्र पिछले कुछ दिनो से हड़तालपर बैठे है इन छात्रों का कहना है कि इन्हे स्टाइपेंड कम दिया जा रहा है। जबकिअन्य जगह पर इंट्रन छात्राओं को स्टाइपेंड ज्यादा दिया जा रहा है। छात्राओं कीमांग है कि उनका स्टाइपेंड बढ़ाया जाए अगर उनकी मांग पुरी नहीं की गई तो वो इसी तरहहड़ताल पर बैठे रहेंगे।

हड़ताल पर बैठे इन छात्रों का कहना है कि उनकेसाथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ वो पहले भी इस तरह की हड़ताल कर चुके है। लेकिनछात्रों को इस हड़ताल का कोई परिणाम नहीं मिला उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासनउन्हें केवल आश्वासन देता है कि उन्होंने फाइलें उच्च अधिकारियों को भेज दी हैं।सीनियर छात्रों ने भी आरटीआई दायर की थी लेकिन फिर भी छात्रो के पक्ष में कुछ नहींहुआ। इसलिए सिनियर ने हड़ताल पर बैठने का फैसला किया जो दुर्भाग्य से COVIDस्थितियों के कारण बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ेंMCD NEWS।। एमसीडी के अधीन हरदयाल लाइब्रेरी में हुई भारी गड़बड़ी ?? दुर्गेश पाठक

 इन पिछले चारसालो का सामना करने के बाद  हम सभी छात्रों ने अपने प्रशासन से पुछा कि हमारा स्टाइपेंड कब बढ़ाया जाएगा। लेकिन कई दिनों तकछात्रों को कोई जवाब नहीं मिला। साथ ही उनके पिछले बैच के स्टाइपेंड की तरह ही उनकेइस बार के स्टाइपेंड के साथ भी हेरफेर की गई। और छात्रों को सिर्फ सांत्वना दी गई कि उनकी फाइलें आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दी गई हैं। अब आगे देखने वाली बात यहहोगी कि आखिर कब इन छात्रों को न्याय मिलता है और कब तक इन छात्रों को इस तरह से हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments