काव्या बजाज
दिल्ली।।पेट्रोल और CNG में के दामों में बढ़ोतरी से परेशान लोगों के सामने एक और परेशानी खड़ी हो सकती है। दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया जल्द ही बढ़ सकता है। दिल्ली सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार ऑटो रिक्शा और टैक्सी किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है।
जानकारी के अनुसार कमेटी ने मई में एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें सिफारिश की गई थी कि ऑटो रिक्शा का किराया एक रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सी के किराए में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतर की जाए। कमेटी ने बेस किराया 25 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए करने और इसके बाद हर किलोमीटर का किराया 9.50 रुपए के बजाय 11 रुपए लेने की सिफारिश की थी। जिसे सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है और कैबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना की जा रही है।
ये भी पढ़ें – जनकपूरी भारतीय ईसाई मंच व राष्ट्रीय एकता सामाजिक सदभावना सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री का कहना है कि CNG की कीमतों में उछाल देखा गया है जिसकी वजह से ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक परेशानी का सामना कर रहे थे और लगातार किराए में बढ़ोतरी का मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए सरकार किराए में वृद्धि की योजना बना रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं