Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeअपराधShalimar Bagh- पुलिस ने दबोचे 3 शातिर चोर ,एक को थी चोरी...

Shalimar Bagh- पुलिस ने दबोचे 3 शातिर चोर ,एक को थी चोरी करने की बीमारी 

-दिल्ली दर्पण संवाददाता 

अशोक विहार। नॉर्थ वेस्ट जिला शालीमार बाग़ थाना और एटीएएस , एनडब्लू स्टाफ ने ऑपेरशन सजग के तहत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 4 स्कूटी , 2 मोटरसाइकल और 4 चोरी और झपटमारी किये गए फ़ोन बरामद हुए है। इनमें एक चोर आदतन अपराधी है। यह पहले भी एक वारदात में शामिल रहा है।

ये सभी चोर वाहनों की चोरी किया करते थी ताकि उसका इस्तेमाल स्नेचिंग और अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद ये वहां को ये तो लावारिश छोड़ देते थे या फिर उसे कबाड़ी को बेच दिया करते थे ताकि पैसे मिल सकें। 

अपराधियों की धड़पकड़ और लोगों में सुरक्षा भावना को मजबूत करने के मकसद को लेकर नार्थ वेस्ट जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सजग की सक्रियता रंग ला रही है। ये तीनो अपराधी भी पुलिस की सजगता से पकडे गए। आठ अगस्त को पुलिस  को दो संदिग्ध व्यक्तियों की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुए थी। इस सूचना पर एक टीम बनाई गयी इस टीम में एसीपी स्वदेश कुमार , थाना अध्यक्ष सुधीर शर्मा , इंस्पेक्टर भूपेंद्र, एएसआई संजय , हवलदार अभिषेक की टीम बनाई गयी। इस पर काम करते हुए पुलिस ने उन्हें उस वक्त दबोचा जब वे हैदर पुर शमशान घाट के पास से पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पूछताछ करने पर, उनकी पहचान राकेश @ अविनाश @ मंगल पुत्र गोपाल सिंह निवासी पश्चिम शालीमार बाग, दिल्ली (उम्र- 30 वर्ष) और वरुण गंगवानी पुत्र लेफ्टिनेंट श्री चंद गंगवानी निवासी पूर्वी शालीमार बाग, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस अब इन्हे गिरफ्तार आगे की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments