Sunday, November 24, 2024
spot_img
HomeराजनीतिBulldozer Politics : मुलायम के गढ़ में सपा कार्यालय पर चला बुलडोजर,...

Bulldozer Politics : मुलायम के गढ़ में सपा कार्यालय पर चला बुलडोजर, योगी सरकार बनाएगी मॉल

Bulldozer Politics : मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के कार्यालय को जिला पंचायत ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया, पलभर में कार्यालय मलबे में तब्दील हो गया, मलबे को 7 दिन के अंदर हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर गरजा है। यहां बुलडोजर ने सपा कार्यालय को ढहा दिया. बताया जा रहा है कि बुलडोजर चलाने से पहले ही जिला पंचायत ने सपा जिलाध्यक्ष को नगर कार्यालय खाली करने के लिए नोटिस दिया था. कार्यालय खाली कराने के बाद उसपर बुलडोजर की कार्रवाई की है. पलभर में कार्यालय मलबे में तब्दील हो गया। मलबे को 7 दिन के अंदर हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा कार्यालय के मलबे के हटते ही खाली जमीन पर जिला पंचायत शहरवासियों के लिए बड़ा बहुउद्देशीय मॉल तैयार करेगा। इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार 18 बड़ी कंपनियों की मदद लेगी. मॉल तैयार करने के लिए पहले नक्शा बनाया जाएगा. उसके बाद उसके पास होते ही मॉल को आकार देने का काम शुरू होगा। उधर, सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि जिला पंचायत से 99 साल का पट्टा लिया गया था. इस साल अगस्त तक का किराया भी जमा था, फिर भी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई से सपाईयों में काफी रोष व्याप्त है। 

साल 2004 में हुआ था आवंटित

आपको बता दें कि साल 2004 में सपा कार्यालय के लिए देवी रोड स्थित जिला पंचायत के पुराने भवन को आवंटित कराया गया था. इसके बाद जिला पंचायत के अधिवक्ता अनिल राठौर ने इंस्पेशक्न किया, जिसमें आवंटन की शर्तों का पालन नहीं पाया गया. जिसके बाद जिला पंचायत ने पहले नोटिस जारी किया, उसके बाद कार्रवाई करते हुए भवन को ढहा दिया। 

जर्जरित हालत में था भवन, खाली कराकर ढहाया गया

आपको बता दें कि सपा कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जरित हालत में था. जिसको दोबारा प्रयोग में नहीं लाया जा सकता था. ऐसे में जिला पंचायत ने भवन को खाली कराने के बाद उसे ढहा दिया। अब जल्द ही योगी आदित्यनाथ सरकार मलबे के साफ होते ही मॉल की मैपिंग करेगी. इससे मैनपुरी वासियों को अपना मॉल मिलेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया की मानें तो मॉल और पार्किंग बनने से शहर के लोगों को बड़ी ही आसानी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments