Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICENorth West Delhi- जहांगीरपुरी में त्योहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर...

North West Delhi- जहांगीरपुरी में त्योहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉकड्रील

प्रियंका रॉय

आगामी त्यौहारों को लेकर दिल्ली पुलिस ने कितनी तैयारी की हुई है, उसे आंकने के लिए पुलिस प्रशासन ने जहांगीरपुरी के कुशल चौक पर आज यानी वीरवार को मॉकड्रील का आयोजन किया। विषम परिस्तिथियों में खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के गुण भी बताए। बता दे कि दिल्ली में हाल ही में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहांगीरपुरी पुलिस अलर्ट

पूर्व में कई बार जहांगीरपुरी में पुलिस व पब्लिक आमने-सामने आ चुकी है। इतना ही नही आने वाले समय मे कोई दंगे ना हो इसी को लेकर पुलिस प्रशासन ने दंगा नियंत्रण रिहर्सल यानी मॉकड्रील कराया है। त्योहार शांतीपूर्ण हो सके ऐसे में सुरक्षा के लिहाजे से जहांगीरपुरी में किसी भी प्रकार की कही भी हिंसात्मक गतिविधि ना हो पाए इसे लेकर जहांगीरपुरी पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसी की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद है।

मॉकड्रील के दौरान उन्होंने कहा कि, किसी भी तरह की हिंसात्मक गतिविधि से हम निपट सकते है। और ऐसी घटनाओं पर हम लगाम लगा सकते है। कोई भी व्यक्ति कही भी गुट में नज़र आया तो पुलिस उसके खिलाफ सक्त से सक्त एक्शन लेगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई इलाकों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments