दिल्ली दर्पण टीवी
कुत्तों को पालने का शौक लोगों को ऐसा लगा कि आदमी से ज्यादा तवज्जो कुत्तों को दी जाने लगी। कुत्ते भी ऐसी ऐसी नस्ल के पाले जाने लगे कि जो अपने मालिक को भी न छोड़े। अब जब देशभर में कुत्तों के काटने की घटनाओं की भरमार हो गई तो लोगों को समझ आने लगी। पीड़ितो की शिकायत के बाद अब मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब डॉग लवर्स अलग-अलग संस्थाओं को फोन करके अपने कुत्ते को छोड़ने की बात कह रहे हैं। नोएडा में 14 लोग अपने कुत्तों को एनिमल संस्था के सामने रोड पर बांधकर चले गए। मालिक का कहना है कि उन्हें अब इन्हें नहीं पालना है।
इसी बीच एनएसए एनिमल क्लीनिक एंड डिस्पेंसरी के फाउंडर संजय सिंह ने बताया कि उनके पास देशभर से लगभग 250 से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि डॉग लवर्स को अपने कुत्ते को घर से बाहर निकालने की बजाय उन्हें ट्रेन करने की जरूरत है। आप इन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं। कई अलग-अलग ब्रीड के कुत्तों को उनके मालिक डॉक्टर की गैरमौजूदगी में बांधकर चले गए हैं। इसकी वजह से संस्था को उनका इलाज करके अपने पास रखना पड़ा।
संजय सिंह का कहना है कि कुत्ते के मालिकों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है उससे डॉग लवर्स डर गए हैं। हमारी संस्था के आस-पास कई लोग अपने कुत्तों को बांधकर चले जाते हैं और हम उन्हें देख नहीं पाते। अब तक ऐसे 250 से ज्यादा लोगों के फोन आ चुके हैं जो अपने कुत्तों को संस्था के पास छोड़ना चाहते हैं। सिंह ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर कुत्ते के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसका एक पक्ष यह भी है कि लोग अपने कुत्ते को ट्रेन नहीं कर पाते। यदि उसे अच्छी ट्रेनिंग दी जाए और समय पर नसबंदी कराई जाए तो ऐसी घटनाएं रुक सकती हैं।