दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
नई दिल्ली । आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान खादी ग्रामोद्योग आयोग ने कर्तव्य पथ पर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। विगत 17 सितंबर से आरंभ हुई यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके लिए वहां खादी के स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉल का उद्घाटन आयोग के चेयरमैन ने किया।
स्टॉल पर खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ लोगों से खादी के उत्पादों के इस्तेमाल और खादी के कपड़े पहनने की प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर भी कराए जा रहे हैं। आयोग के मुताबिक इन स्टॉल पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है जिससे उत्पादों के प्रसार में मदद मिल रही है। साथ ही रोजमर्रा की जरूरत के लिए खादी के इस्तेमाल की प्रतिज्ञा की तरफ भी लोगों का रुझान बढ़ा है। इससे आने वाले दिनों में स्थानीय उत्पादों के बढ़ावा मिलने भी उम्मीद है।