Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeअन्य40 रूपए की वजह से गिरफ्त में आए चोर, 4 करोड़ की...

40 रूपए की वजह से गिरफ्त में आए चोर, 4 करोड़ की ठगी को दिया था अंजाम

काव्या बजाज

कुछ दिन पहले राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से एक वारदात समने आई थी जहां कुछ बदमाशों ने 4 करोड की जव्लरी को लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

4 करोड़ की ज्वेलरी को लूटने वाले ये बदमाश महज़ 40 रुपए की वजह से पुलिस की गिरफ्त में आए। बता दें कि इस घटना के बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु की तो कई CCTV कैमरों को खंगाला गया, कैमरे मदद से पता चला कि बदमाश करीब एक हफ्ते से इलाके में घूम रहे थे साथ ही एक फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी जिसमें बदमाश एक कैब ड्राइवर से बात करते हुए देखे गए।

पुलिस ने कैब के नंबर के जरिए कैब ड्राइवर का पता लगाया। जिससे पता चला कि उन बदमाशों के पास दुकानदार को देने के लिए कैश नहीं था जिसकी वजह से उन्होंने कैब ड्राइवर से 40 रुपए कैश लेकर उसे पैसे PAYTM करे। जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों की डीटेल निकाली और उन्हें जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments