Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEसाजिद खान के खिलाफ जाना स्वाती मालीवाल को पड़ा भारी, सोशल मीडिया...

साजिद खान के खिलाफ जाना स्वाती मालीवाल को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकी

प्रियंका रॉय

स्वाती मालीवाल को सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकी

10 महिलाओं ने साजिद खान पर लगाया था #mee2 का आरोप

ट्वीट के साथ धमकी वाले स्क्रीनशॉट किये शेयर

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को साजिद खान के खिलाफ बिग बॉस से बाहर निकालने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को चिट्ठी लिखी थी जो अब उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है। स्वाति मालीवाल को लगातार सोशल मीडिया से रेप की धमकियां मिल रही है। दरसअल उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की थी। तब से DCW की प्रमुख स्वाति मालीवाल को सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लोगो द्वारा बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। बीते दिनों महिला आयोग ने ट्वीट करते हुए ऐसी 10 महिलाओं की जानकारी दी थी जिन्होंने फिल्म निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे,आयोग का कहना है कि सामने आने आने वाली लगभग सभी 10 महिलाओं ने साजिद खान द्वारा इसी तरह के अपराध का आरोप लगाया है। वही स्वाति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘जब से मैंने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है।

तब से मुझे इंस्टाग्राम पर बलात्कार की धमकी मिल रही है. वह हमारा काम रोकना चाहते हैं. मैं दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत कर रही हूं । FIR दर्ज कर जांच करें। स्वाती ने अपने ट्वीट के साथ धमकी वाले कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक और महिला ने कहा था कि उन्हें हमशकल फिल्म के ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया। वही कुछ ने कहा था कि हाउसफुल-4 फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थी तब साजिद खान ने उनसे कहा था कि वे अपने पूरे कपड़े उतार दें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments