Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi Diwali : BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिवाली पर...

Delhi Diwali : BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिवाली पर उड़ाईं कानून की धज्जियां, जमकर फोड़े पटाखे, बच्चों को भी बांटे 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

अपने बयानों व कामों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बग्गा ने अपने ट्विटर पर पटाखे फोड़ने और बच्चों को पटाखे बांटने के दो वीडियो भी ट्वीट किए हैं, जिनमें वह खुलेआम कानूनों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। 
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) एक बार फिर विवादों में घिर सकते हैं। राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद बग्गा कथित तौर पर खुलेआम दिवाली पर पटाखे फोड़ते और बच्चों को बांटते देखे गए। दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।

अपने बयानों और कामों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बग्गा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पटाखे फोड़ने और बच्चों को पटाखे बांटने के दो वीडियो भी ट्वीट किए गए हैं, जिनमें वह पटाखे जलाकर खुलेआम नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments