Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICE'नर बली' के नाम पर 6 साल के मासूम की ली जान,...

‘नर बली’ के नाम पर 6 साल के मासूम की ली जान, कहा भगवान चाहते है ऐसा

प्रियंका रॉय

भगवान के नाम पर शैतान रूपी लोगो ने रेता मासूम का गला

‘नर बली’ के नाम पर मिटाई दुश्मनी

भगवान ने दिया बली का आदेश – आरोपी

आज भी जिंदा है,अंधविश्वासी और अमानवीय क्रियाएं

आज के वैज्ञानिक दौर में कुछ ऐसी अंधविश्वासी और अमानवीय क्रियाएं होती है, जिसे सुनकर आपकी रूह काप जाएगी। भगवान के नाम पर शैतान रूपी लोग किसी मासूम का गला रेत देते है। क्या एक बार भी उस मासूम का गला रेतते उस दरिंदे के हाथ नहीं कापें ? ‘नर बली’ के नाम पर अपनी दुश्मनी मिटाने वाले लोगों की हिम्मत दिन पर दिन अब बढती ही जा रही है। दरसअल राजधानी दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाको के झुग्गियों की ये दर्दनाक घटना सामने आई है। जहाँ एक 6 साल के बच्चे की उसके ही परिचित ने गला रेत कर हत्या कर दी । जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें नर बली के लिए बोला है। दिल को दहला देने वाली इस घटना ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिये है। हालांकि पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। आरोपियों का कहना है, कि उनका मानना था कि भगवान ऐसा चाहते हैं कि वे बच्चे का गला काट दें, इसलिए उन्होंने उस बच्चे का गला काट दिया।

मृतक बच्चे की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है। धर्मेंद्र तीन भाई-बहनों में बीच का था। उसका एक बड़ा भाई भी है और 2 साल की बहन है। मृतक 6 साल का था। मृतक बच्चे के पिता अशोक ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे को मारकर बेड के नीचे छिपा दिया था। उसके बाद खुद को जांच से बचाने के लिए कपड़े बदल लिए थे और खून से सने पुराने कपड़े छिपा दिए थे। अब सवाल ये उठता है कि जब विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है। यहाँ तक की चाँद पर पहुंच गया है तब दिल्ली जैसे शहर में इस तरह की चीजे होती है। अपने फायदे के लिए किसी निर्दोश की जान लेना । अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेती है इस तरह की मानसिकता वाले लोंगो के साथ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments