प्रियंका रॉय
उत्तराखंड से एक बुरी खबर सामने आई है। दरसअल उत्तराखंड के केदारनाथ में गरूड़चट्टी में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिससे उसमें सवार पायलेट समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके से रेस्क्यू टीम रवाना हो गई। बता दें वहा चल रही विकास परियोजना का जायज़ा लेने 21-22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करने वाले है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के शिकार श्रद्धालु रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर वापस आ रहे थे कि तभी रास्ते में उनके हेलीकॉपटर में अचानक आग लग गई।
हादसे का कारण बारिश,धूंध और कोहरा बताया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। वही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका मंत्रालय स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। नही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। आर्यन कंपनी का हेलीकॉपटर बताया जा रहा है।